04 दिसंबर दिवस और भारत विश्व इतिहास || 04 December day and india world history || important day

 04 दिसंबर को कौनसा दिवस है?

नौसेना दिवस

हर साल भारत में 4 दिसंबर को नौसेना के वीरों को याद किया जाता है और नेवी डे मनाया जाता है. आइए जानें- क्यों इसी दिन नेवी डे क्यों मनाया जाता है.


क्यों मनाया जाता है नौसेना दिवस

बात साल 1971 की है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में हम विजयी रहे थे. भारत की विजय का जश्न मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने कराची पर हमला किया था, उसी उल्लेखनीय सफलता की याद में नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस जंग को ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के नाम से जाना जाता है.

Nevi day


जानें इस ऑपरेशन से जुड़ी खास बातें...

यह अभियान पाकिस्‍तानी नौसेना के मुख्‍यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया, जो कराची में था.


हिंदुस्‍तान के इस हमले में 3 विद्युत क्‍लास मिसाइल बोट, 2 एंटी-सबमरीन और एक टैंकर शामिल था.


बता दें, कराची में रात को हमला बोलने की योजना थी, क्‍योंकि पाकिस्‍तान के पास ऐसे विमान नहीं थे, जो रात में बमबारी कर सकें. भारतीय नौसेना विश्व की पांचवी सबसे बड़ी नौसेना मानी जाती है.


ऐसे हुई थी युद्ध की शुरुआत

1971 की जंग की शुरुआत 3 दिसंबर से हुई थी, जब पाकिस्तान ने हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था. पाकिस्तानी को जवाब देने के लिए नौसेना की ओर से यह ऑपरेशन चलाया गया. ये अभियान पाकिस्‍तानी नौसेना के मुख्‍यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया, जो कराची में था. हिंदुस्‍तान की ओर से किए गए इस हमले में 3 विद्युत क्‍लास मिसाइल बोट, 2 एंटी-सबमरीन और एक टैंकर शामिल था. इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. भारत ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान पर हमला कर उनकी सैन्य शक्ति को तबाह करना शुरू कर दिया था.



04 दिसंबर भारत विश्व इतिहास

  • 1783 - अमेरिकी जनरल जॉर्ज वाशिंगटन ने औपचारिक रूप से अपने अधिकारियों को न्यूयॉर्क शहर के फ्रैंन्स टैवन में विदाई दी।
  • 1786 - मिशन सांता बारबरा की स्थापना पाद्री फर्मिन लस्यूएन ने कैलिफोर्निया में स्पेनिश मिशन के दसवें हिस्से के रूप में की थी।
  • 1791 -  द ऑब्ज़र्वर का पहला अंक, दुनिया का पहला रविवार का अखबार, लंदन में प्रकाशित हुआ।
  • 1796 - बाजीराव द्वितीय पेशवा नियुक्त।
  • 1860 - गोवा के मारगाव के अगस्टिनो लॉरेंसो ने पेरिस विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि ली। वह विदेशी विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि लेने वाले पहले भारतीय बने।
  • 1952 - इंग्लैंड में स्मॉग की घनी परत के छा जाने के कारण हजारों लोगों की जान चली गई थी।
  • 1959 - भारत और नेपाल के बीच गंडक सिंचाई एवं विद्युत परियोजना पर हस्ताक्षर।
  • 1967 - देश के पहले रॉकेट ‘रोहिणी आरएच 75’ का थुम्बा से प्रक्षेपण हुआ।
  • 1971 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच खराब होते हालात के मद्देनजर आपात सत्र बुलाया।
  • 1971 - भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान नौसेना और कराची पर हमला किया।
  • 1977 - मिस्र के विरुद्ध अरब मोर्चा गठित।
  • 1984 - हिजबुल्ला आतंकवादियों ने कुवैत एयरलाइन के विमान का अपहरण कर चार यात्रियों की हत्या की।
  • 1995 - सं.रा. अमेरिका डेविस कप चैंपियन बना।
  • 1996 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के लिए एक और अंतरिक्ष यान 'मार्स पाथफ़ाउंडर' प्रक्षेपित किया।
  • 1999 - सं.रा. अमेरिका के अड़ियल रुख़ के कारण सिएटल वार्ता विफल, अगला दौर जिनेवा में कराने की घोषणा ।
  • 1999 - रूसी सेनाओं ने ग्रोज्री के अनगुन शहर पर कब्ज़ा किया।
  • 2003 - अशोक गहलोत विधानसभा क्षेत्र से 12वीं राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए
  • 2004 - पेरू की मारिया जूलिया मांतिला गार्शिया को मिस वर्ल्ड 2004 चुना गया।
  • 2006 - फिलीपींस के एक गाँव में तूफ़ान के बाद ज़मीन धंसने से लगभग एक हज़ार लोगों की मौत।
  • 2008 - प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर को क्लूज सम्मान के लिये चुना गया।
  • 2012 - सीरिया में मोर्टार हमले में 29 लोगों की मौत।
  • 2019 - भारतीय सेना की स्ट्राइक कोर सुदर्शन चक्र का थार के रेगिस्तान में चल रहा युद्धाभ्यास सिंधु सुदर्शन संपन्न हुआ।


4 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

  • 1748 - फ़्रांस के रसायन शास्त्री बर्टले का जन्म हुआ। उन्होंने विभिन्न प्रकार के नमकों के बारे में शोध कार्य किया।
  • 1888 - रमेश चंद्र मजूमदार - इतिहासकार।
  • 1898 - कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन - प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक।
  • 1910 - रामस्वामी वेंकटरमण, भारत के आठवें राष्ट्रपति ।
  • 1919 - इन्द्र कुमार गुजराल - भारत के बारहवें प्रधानमंत्री ।
  • 1923 - श्रीपति मिश्रा - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे।
  • 1963 - जावेद जाफरी - हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता।
  • 1979 - सुनीता रानी- प्रसिद्ध भारतीय महिला खिलाड़ी।


4 दिसंबर को हुए निधन

  • 1962 - अन्नपूर्णानन्द - हिन्दी में शिष्ट हास्य लिखने वाले कलाकारों में अग्रणी लेखक।
  • 2014 - न्यायमूर्ति वी आर कृष्ण अय्यर - भारत के एक न्यायधीश थे।
  • 2017 - शशि कपूर - हिन्दी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक थे।


4 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔅 श्री रामस्वामी वेंकटरमण जयन्ती ।

🔅 श्री इन्द्रकुमार गुजराल जयन्ती ।

🔅 श्री शशि कपूर स्मृति दिवस।

🔅 भारतीय जल/नौ सेना दिवस।

🔅 अन्तर्राष्ट्रीय चीता दिवस ।

🔅 रासायनिक दुर्घटना निवारण दिवस ।


👉 यह भी पढे 👇


  पूरे वर्ष का दिवस ट्रिक क्लिक (महत्वपूर्ण)


प्रतिदिन नोटिफिकेशन के लिए ईमेल से सब्सक्राइब या घंटी (बैल आइकन) दबा दीजिए

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post