25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस || 25 April important day || 25 अप्रैल महत्त्वपूर्ण दिवस

 विश्व मलेरिया दिवस

प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को मनाए जाने वाले इस दिवस का उद्देश्य, इस रोग के नियंत्रण हेतु किए जा रहे वैश्विक प्रयासों को जानना तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आवश्यकतानुसार उनमें सुधार करना हैं।

विश्व मलेरिया दिवस


कारण

'प्रोटोजुअन प्लाज्‍मोडियम' नामक परजीवी से होने वाला यह रोग अपने संवाहक मादा एनाफिलीज मच्छर की मदद से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। 

विश्व मलेरिया दिवस उन आधिकारिक वैश्विक सामुदायिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक हैं जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा चिन्हित किया गया है। 


प्रारम्भ  : 

2007 में विश्व स्वास्थ्य सभा के 60 वें सत्र के दौरान विश्व मलेरिया दिवस की स्थापना की गई थी। जिसे 2008 में पहली बार आयोजित किया गया।


इससे पूर्व 25 अप्रैल, 2001 में यह  अफ्रीका मलेरिया दिवस के रूप में था, जिसे एक ऐतिहासिक घोषणा में 44 मलेरिया ग्रसित देशों ने अफ्रीकी शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर कर विश्व मलेरिया दिवस के रूप में स्वीकार करने हेतु सहमती जतायी थी। 


ताकि, दुनिया भर के देशों में मलेरिया के अस्तित्व की पहचान करने और लोगों में जागरूकता लाकर इस रोग से विश्व स्तर पर लड़ने का प्रयास किया जा सके।

1 Comments

  1. UPSC LOUNGE is one of the Best Coaching Classes for IAS & UPSC in Visakhapatnam. You might have heard about the test series for IAS preparation offered by the UPSC LOUNGE. Our institute has helped hundreds of students to get Success in UPSC/IAS Exams.

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post