17 May Day and India World History | 17 मई दिवस और भारत विश्व इतिहास
विश्व दूरसंचार दिवस
यह दिवस 17 मई 1865 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है
उदेश्य इन्टरनेट और नई प्रौद्योगिकीयो द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनो की वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए हैभारत/ विश्व इतिहास
17 मई 1756 बिट्रैन ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा17 मई 1769 ईस्ट इण्डिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उधोग को बर्बाद करने के लिए बुनकरो पर कई तरह के प्रतिबंध लगाया
17 मई 1884 अलास्का को अमेरिका क्षेत्र में मिलाया
17 मई 1975 जापानी की जुनको तैबेई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनी
17 मई 1987 सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
17 मई 2007 भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरु
17 मई 2010 भारत के मुक्केबाजो ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सभी छः स्वर्ण पदक जीत लिए थे
17 मई 2010 देश के सबसे पुराने पारम्परिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने अगले महीने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की
17 मई 2010 भारतीय सेना ने उड़ीसा के वीलर्स द्वीप स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से परमाणु हमला करने में सक्षम 'अग्नि -2' प्रक्षेपास्त्र का परिक्षण किया
यह 2000 KM तक मार कर सकती है
अग्नि -2 का विकास रक्षा विकास और अनुसंधान संगठन (DRDO) की प्रयोगशालाओ और भारत डायनैमिक्स हैदराबाद के साथ किया गया ।
16 मई दिवस और भारत विश्व इतिहास
Join by social media
Telegram chenal Facebook page
आपका दिन शुभ रहे
Post a Comment