1 मई दिवस // 01 may day / important days with daily Day Education

1 मई 


 अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस :- 

  • शुरुआत :- 1 मई 1886 को हुई 
  • जब अमेरिका की मजदूर युनियनो ने काम का समय 8 घंटे से ज्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी इ हड़ताल के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम धमाका हुआ था यह बम धमाका किसने किया कोई पता नही चला ।
  • इस निष्कर्ष के तौर पर पुलिस ने मजदूरो पर गोली चला दी जिससे सात लोग मारे गए ।
  • कुछ समय बाद अमेरिका के  आठ घंटे काम करने का समय निर्धारित कर दिया गया था ।
  • मौजूदा समय भारत और अन्य मुल्को में मजदूरो के आठ घंटे काम करने से संबंधित कानून लागू है।


2. 1 मई को कई सार्वजनिक स्थलो पर अवकाश होता है 
सार्वजनिक अवकाश / श्रमिको की छुट्टी का विचार  1856 में आस्ट्रेलिया में शुरु हुआ


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post